बहराइच हिंसा – रामगोपाल की पत्नी ने मांगा CM योगी से इंसाफ , जैसे पति को मारा गया , वैसे दोषियों को भी मारा जाए..
बहराइच हिंसा में अब रामगोपाल की पत्नी ने भी सीएम योगी से इंसाफ की मांग की है , उन्होंने कहा जैसे उनके पति को और जिस तरह से मारा गया, वैसे ही उन्हें मारा जाए.
रामगोपाल मिश्रा के परिवार ने कहा है कि उन्हें आरोपियों का तुरंत एनकाउंटर चाहिए , हिंसा में मारे गए रामगोपाल की पत्नी ने कहा कि जैसे उनके पति को मारा गया है , वैसे ही उन्हें भी मारा जाए. हमें सीएम योगी से और कुछ नहीं चाहिए. हमें सिर्फ इतना चाहिए जैसे मारा है वैसे ही मारा जाये।
मृतक रामगोपाल की पत्नी ने कहा सीएम योगी के न्याय के बारे में अभी तक बहुत कुछ सुना देखा है , अब हम देखेंगे की योगी जी हमारे लिए न्याय करेंगे या नहीं , रामगोपाल की पत्नी का लगातार यही कहना है – हमें तो खून के बदले खून चाहिए।
रामगोपाल की पत्नी ने कहा वो और उसका परिवार अब तक हुई पुलिस की कार्रवाई से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हैं , उन्होंने कहा जब तक कड़ी सजा नहीं मिलती आरोपियों का बहता हुआ खून न देख लें तबतक उनको संतुष्टि नहीं मिलेगी।
क्या कहा मृतक रामगोपाल की मां ने
मृतक रामगोपाल की मां ने कहा कि मेरा बेटा तो चला गया, अब हम क्या करेंगे. हमें बस न्याय मिलना चाहिए , जो सीएम योगी से हमें ज़रूर मिलेगा , जैसे उनके बेटे को मारा गया है, वैसी ही हत्यारों को भी सजा मिलनी चाहिए और जल्द से जल्द मिलनी चाहिए . वहीं रामगोपाल के भाई का भी कहना है की वह पुलिस की कार्रवाई से बिलकुल भी खुश नहीं हैं. पुलिसवालों की लापरवाही का ही आज ये नतीजा है. मै वहीं मौजूद था जब हत्या हुई थी. उन्होंने कहा हमें दोषियों का एनकाउंटर चाहिए और कुछ नहीं।