पिंजौर में अवैध LPG बिक्री के लिए दो गिरफ्तार, दो के खिलाफ मामला दर्ज; इतने सिलेंडर जब्त

पुलिस ने पिंजौर के शाहपुर गांव में एक मंजिला मकान पर छापेमारी कर काला बाजार में रसोई गैस सिलेंडर बेचने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 56 एलपीजी सिलेंडर बरामद किए हैं।

आरोपियों की पहचान शाहपुर गांव के नसीब सिंह उर्फ ​​जिंदर और उत्तर प्रदेश के हरदोई के सूरज के रूप में हुई है। वह मनीमाजरा में किराए पर रह रहा था। पंचकूला पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा था कि नसीब ने अपने घर में अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलेंडर जमा कर रखे हैं और उन्हें बेच रहा है। जब पुलिस टीम नसीब के घर पहुंची तो उन्हें 13 सिलेंडर मिले, जिनमें से 11 खाली थे और दो भरे हुए थे। उन्हें घर के बाहर एक गाड़ी भी खड़ी मिली जो इंडेन एलपीजी सिलेंडर सप्लाई करने आई थी।

टीम ने गाड़ी में 43 खाली गैस सिलेंडर बरामद किए, जिसका ड्राइवर सूरज गाड़ी के पास खड़ा था। उसने टीम को बताया कि वह नसीब को एलपीजी सिलेंडर सप्लाई करने आया था। टीम ने पिंजौर पुलिस स्टेशन में आवश्यक वस्तु अधिनियम और तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (आपूर्ति एवं वितरण विनियमन) आदेश की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

LIVE TV