झारखंड में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, दर्जनों घायल
मंगलवार को झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन में हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा राजखरसावां और बाराबांबू स्टेशनों के बीच हुआ। घटना की खबर मिलने के बाद राहत ट्रेन और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई।
झारखंड के चक्रधरपुर के पास हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और करीब 150 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बाराबांबू के पास सुबह 3.45 बजे हुई। पटरी से उतरने की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया और फिलहाल बचाव और राहत अभियान जारी है। इस बीच, पटरी से उतरने के बाद तीन ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही मार्ग प्रभावित हुआ है। रेलवे ने दुर्घटना स्थल से यात्रियों के लिए विशेष परिवहन की व्यवस्था की है, जिसमें कोचिंग रेक और बसें शामिल हैं।
हादसे के बाद से हावड़ा-मुंबई रूट पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी और कोच ट्रेन के डिब्बे बड़े इलाके में बिखर गए हैं, जिससे थर्ड लाइन भी प्रभावित हुई है। हादसे की वजह से ओवरहेड लाइन, खंभे और रेलवे ट्रैक को भी भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, हादसे की असली वजह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
दुर्घटना के बाद टाटानगर और चक्रधरपुर स्टेशनों से राहत ट्रेनें घटनास्थल पर भेजी गई हैं। साथ ही, दुर्घटना की जांच के लिए इंजीनियरिंग विभाग की टीम भी भेजी गई है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले ही दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने इस रेलखंड का दौरा किया था। रेलवे बोर्ड के मुख्य कार्यकारी निदेशक (पीडीई) केआरके रेड्डी इन दिनों चक्रधरपुर मंडल में हैं और मंडल में आने वाली नई रेल लाइन का जायजा ले रहे हैं।
हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। लोग टाटानगर में 06572 290324, चक्रधरपुर में 06587 238072, राउरकेला में 0661 2501072 और 0661 2500244 तथा हावड़ा में 94333 57920 और 033 26382217 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।