सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क पहुंचीं, पाकिस्तान को देंगी करारा जवाब

सुषमा स्वराजन्यूयॉर्क | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र आमसभा (यूएनजीए) के 71वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए शनिवार रात को न्यूयॉर्क पहुंच गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया, ‘सुषमा स्वराज यूएनजीए के 71वें सत्र के लिए भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं। वह न्यूयॉर्क पहुंच गई है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आतंकवाद पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया था। ऐसी संभावना है कि सुषमा स्वराज भी यूएनजीए में पाकिस्तान को ऐसा ही करारा जवाब दे सकती हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के बाल्टीमोर में गोलीबारी, तीन साल की बच्ची समेत 8 लोग घायल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यूएन महासभा के दौरान अपने भाषण में कश्मीर मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। ऐसे में सुषमा से उम्मीद की जा रही है कि वो नवाज को कड़ा जवाब देंगी। सुषमा के भाषण का हर कोई इंतजार कर रहा है।  इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में भारत के प्रमुख फोकस को रेखांकित करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा था कि आतंकवाद भारत के साथ-साथ विश्वभर के देशों के लिए ‘प्राथमिक चिंता’ का विषय है।

यह भी पढ़ें: कोझिकोड रैली में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की अहम बातें

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV