अमेरिका के बाल्टीमोर में गोलीबारी, तीन साल की बच्ची समेत 8 लोग घायल
बाल्टीमोर। अमेरिका के बाल्टीमोर में देर रात गोलीबारी की घटना हुई है। जिसमें तीन साल की एक बच्ची सहित आठ लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल से पैदल भागे तीन संदिग्धों की तलाश में पुलिस जुट गई है। जिस जगह पर गोलीबारी की घटना हुई है, वहां से कुछ ही दूरी पर रात को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
पुलिस का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वाले तीन संदिग्ध फरार है। बाल्टीमोर सन के मुताबिक, यह गोलीबारी प्रेस्टर्न स्ट्रीट में रात करीब 8.30 बजे हुई है। तीन संदिग्धों में से एक के पास शॉटगन जबकि दो अन्य के पास हैंडगन थी।
पुलिस आयुक्त केविन डेविस का कहना है कि घायलों की जान को कोई खतरा नहीं है। संदिग्ध एक घर के सामने जुटे लोगों के समूह के पास पहुंचे और गोलियां चलानी शुरू कर दी। लेकिन सही मायने में अभी तक हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: चाकू की नोंक पर नाबालिग से दुष्कर्म
बाल्टीमोर के पुलिस प्रवक्ता टीजे स्मिथ ने कहा कि गोलीबारी में किसी के भी जीवन की हानि नहीं हुई है। तीन साल की घायल बच्ची के साथ उसके पिता भी हादसे का शिकार हुए हैं। स्मिथ ने ट्वीट कर बताया कि गोलीबारी करने के बाद संदिग्ध भाग गए। उनमें से एक के पास शॉटगन और दो अन्य के पास हैंडगन थीं।