बड़ी खबर: गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, एक की मौत, कई के फंसे होने की आशंका
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कम से कम चार डिब्बे पटरी से उतर गए। जिला प्रशासन ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इसमें कोई हताहत हुआ है या नहीं। पुलिस के अनुसार, डिब्रूगढ़ जा रही पैसेंजर ट्रेन के कुछ डिब्बे मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए। बचाव अभियान की निगरानी के लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि कितने लोग घायल हैं। प्रशासन ने गोंडा से बचाव दल भेजा है। बताया जा रहा है कि झिलाही रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर हुए इस हादसे में चार एसी कोच घायल हुए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया, “रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। यह हादसा दोपहर करीब 2.37 बजे हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 4-5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं…”
रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने बताया कि उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा को भी उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दी गई है। सीएमओ ने बताया कि सरमा स्थिति पर नजर रख रहे हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।