आपका एक रुपया मिटा सकता है पूरा पाकिस्तान

नई दिल्ली। हर भारतीय का सपना है कि हमारी सेना भी आधुनिक हथियारों से लैस हो। पर कम बजट के चलेत ये सम्‍भव नही हो पा रहा था। पर अब ये सपना हकिकत हो सकता है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारतीय सेना को मजबूत करने के लिए नई पहल की है।

one-rupee-coin

जी हां अब आपका एक रुपया देश की सेना की ताकत बढ़ा सकता है। आपका एक रुपया देश को सुपर पावर बना सकता है। जब से उरी हमला हुआ है तब से एक रूपये वाला मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय सेना के नाम से एक नए एकाउंट होने की बात कही जा रही है। इस मैसेज में कहा गया है कि अगर हम रोज एक रूपया इस खाते में जमा करेंगे तो एक साल में हमारी सेना के भी पास आधुनिक हथियार होंगे, हमारी भी सेना आधुनिक हो सकेगी।

रक्षा मंत्री की पहल पर सिंडिकेट बैंक के दिल्ली स्थित साउथ ब्लाक शाखा में एक खाता खुलावाया गया है। जिसमें देश के लोग देश की सेना के लिए मदद कर सकते हैं। सेना के लिए खुलवाए गए इस बैंक खाते का अकाउंट नंबर है..

यह भी पढें:- एक तरफ वीके सिंह तो दूसरी तरफ बाबा रामदेव, POK अब तेरा क्या होगा

Acc Name: Army Welfare Fund Battle Causalities

Accno: 90552010165915

Ifsc: SYNB0009055

Bank: Syndicate Bank

Branch: South block , New delhi 110011

देश को लोग भारतीय सेना के लिए दान देना चाहते हैं। हर देश के लोग चाहते हैं कि उसके देश की सेना विश्व की सबसे मजबूत सेना बने। लेकिन पहले कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोग ऐसा नहीं कर पाते थे। जिसे देखते हुए रक्षा मंत्री कि पहल पर देश में पहली बार इस तरह के किसी अकाउंट को खोला गया है।

LIVE TV