किसानो पर लाठीचार्ज से भड़के राकेश टिकैत, दिल्ली से भी बड़ा आंदोलन करने की दी धमकी
हरयाणा के कुरुक्षेत्र में किसानो और पुलिस के बीच लाठीचार्ज से मामला गंभीर हो गया है। विरोध में किसानो ने अलग अलग जगह सड़क जाम करके अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है। इसी को लेकर अब राकेश टिकैत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
सूरजमुखी के बीज कथित रूप से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदे जाने का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी की अपनी मांग को दोहराया। दिल्ली के किसान आंदोलन में एक बड़े चेहरे राकेश टिकैत ने सरकार को धमकी देते हुए कहा की हम दिल्ली आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन करेंगे। टिकैत ने कहा अगर लाठी चार्ज होगा तो सड़के भी जाम होंगी। बता दें की कुरुक्षेत्र में हुए बवाल और किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की गिरफ्तारी के विरोध में आज भी किसानो ने हरियाणा में अलग-अलग जगह सड़कों को जाम किया है।
राकेश टिकैत फिलहाल पहलवानो के साथ खेल मंत्री के बुलावे पर उनके आवास पर वार्ता में व्यस्त है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा की इसको लेकर भी बैठक और मंत्रणा चलती रहेगी।