
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी अगले माह अमेरिका जाने वाले हैं। हालांकि पीएम के अमेरिका दौरे से ठीक पहले अमेरिका ने धार्मिक अल्पसंख्यकों को लेकर भारत पर निशाना साधा। सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के द्वारा धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट में भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की 20 से अधिक घटनाओं का जिक्र किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट में वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया गया कि अमेरिका चाहता है कि भारत भी लगातार हो रही इस धार्मिक हिंसा की निंदा करे। गौरतलब है कि 15 मई को जारी धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिका ने वार्षिक रिपोर्ट में भारत के मुस्लिमों और ईसाइयों समेत धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों को सूचीबद्ध किया है। रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से यह भी बताया गया कि वह इस मामले में अपने भारतीय समकक्षों से बातचीत करेंगे। वह अपने सिविल सोसाइटी के सहयोगियों और पत्रकारों के साथ में मिलकर जमीन पर कार्य जारी रखेंगे और इनमें से कुछ दुर्व्यवहारों का दस्तावेजीकरण करने को लेकर भी काम करेंगे।