उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक के बहनोई अखलाक को 14 दिनों की पुलिस रिमांड, जानिए क्या है आरोप

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मामले में प्रयागराज कोर्ट ने सोमवार को अतीक अहमद के बहनोई अखलाक को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। कथिततौर पर मेरठ के नौचंदी इलाके के रहने वाले अखलाक पर आरोप है कि उनके द्वारा हत्याकांड के बाद शूटर्स को शरण दी गई।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अतीक अहमद के पुत्र असद और अन्य शूटर्स उमेश पाल की हत्या के बाद अखलाक की मदद से ही फरार होने में कामयाब रहे थे। ज्ञात हो कि माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद को 28 मार्च को प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट के द्वारा उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। आपको बता दें यह पहला ऐसा मामला है जिसमें अतीक अहमद को सजा का ऐलान हुआ है। बीते 43 सालों में उसके ऊपर 100 से भी अधिक केस दर्ज किए गए हैं। अतीक के अलावा कोर्ट ने कोर्ट ने दिनेश और खान सौलत हनीफ को भी उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस मामले में अतीक के भाई अशरफ समेत 7 अन्य आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है।

अतीक अहमद के खिलाफ सजा का ऐलान उस दौरान हुआ जब अधिवक्ता और 2005 में हुई राजू पाल हत्या के गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को मौत हो चुकी थी। उमेश पाल पर अतीक अहमद के गुर्गों के द्वारा ही फायरिंग और बमबाजी की गई थी, जिसमें उमेश और दो गनर की मौत हुई थी।

LIVE TV