सीएम योगी ने की स्कूल चलो अभियान की शुरुआत, बच्चों को भेंट की पुस्तकें

सीएम योगी द्वारा स्कूल चलो अभियान 2023-24 की शुरुआत की। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में इस अभियान की शुरुआत करने के लिए पहुंचे थे। इसके साथ ही कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में बच्चों के अधिक से अधिक नामांकन को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पुस्तकें भी भेंट की।

कार्यक्रम में निपुण आकलन में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शिक्षक मैनुअल और कलेंडर का भी विमोचन किया। बता दें कि योगी सरकार ने बीते चार सालों में स्कूल छोड़ चुके बच्चों को वापस स्कूल लाने के लिए प्रयास किया है। काफी बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने में सफल भी रही है। इसके बावजूद असर-2022 के सर्वे के अनुसार 7 से 16 साल के 3.5 फीसदी बच्चों का अभी भी नामांकन नहीं हो सका है। इस सत्र में सरकार इन बच्चों को भी वापस स्कूल लाने के लिए अभियान के तहत प्रयास किया गया है।

डीजी स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि बचे हुए बच्चों को वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। चार लाख बच्चों को चिह्नित किया गया है। स्कूल चलो अभियान में आकांक्षात्मक ब्लॉक में मॉडल स्कूलों में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान वहां प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। गांवों में शिक्षा चौपाल का भी आयोजन हुआ। पीटीएम और एसएमसी बैठक का आयोजन हुआ।

LIVE TV