बाराबंकी: बिजली गिरने से महिला की मौत, कई झुलसे

बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में शुक्रवार सुबह बरसात के दौरान बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि महिला के पुत्र समेत चार लोग झुलस गए। अफरातफरी के बीच ग्रामीणों ने एंबुलेंस से सभी को जिला अस्पताल भिजवाया जहाँ उहे मृत घोषित कर दिया गया

अचानक बदले मौसम ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी वही कई फसलों को नुक्सान पहुँचाया, बाराबंकी ज़िले की पैतीस वर्षीय शिवकांति पत्नी रणजीत कुमार पर खेत में काम करने की दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई, घरवालों के अनुसार शिवकांती परिवार के ही दिनेश कुमार के पुत्र सुमित , पुत्री अनुष्का व संतोष के साथ गांव के बाहर खेत में मेंथी के पौध की रोपाई कर रही थी जहाँ उस पर अचानक से बिजली गिर गई साथ ही उसके साथ के लोग चपेट भी में आ गए

आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो नजारा देखकर हैरान रह गए। अफरातफरी के बीच ग्रामीणों ने एंबुलेंस से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां शिवकांति को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में झुलसे लोगों ने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और वे बेहोश हो गए। प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है जिससे बढ़ती गर्मी से लोगून को काफी आराम मिली है।

LIVE TV