ऋतिक रौशन ने की फाइटर की शूटिंग पूरी, फिल्म में दीपिका के साथ आएँगे नज़र

ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म फाइटर का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में पहली बार दर्शकों को दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी साथ देखने को मिलेगी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार इस फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए हर कोई बेकरार है।

हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपनी 2024 में रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म का तीसरा शेड्यूल पूरा कर लिया है। इसी के साथ शूटिंग खत्म करने के बाद बॉलीवुड के कृश ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है।ऋतिक रोशन ने इस फिल्म का शेड्यूल पूरा करने के बाद इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही शानदार वीडियो पोस्ट किया है। ये वायरल वीडियो एक प्लेन का है। इस वीडियो में प्लेन पहले पूरा खाली नज़र आता है फिर धीरे-धीरे फिल्म की पूरी क्रू से वह जाता है। प्लेन में पूरी कास्ट और क्रू ‘फाइटर-फाइटर’ के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में बीच में ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद आकर अपनी पूरी कास्ट और क्रू को ज्वाइन करते हैं और एक बड़ा सैल्यूट कैमरा को देते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, ‘फाइटर।

LIVE TV