XPLORE की यह ब्रीदिंग डिवाइस फेफड़ो के लिए है वरदान, स्मार्टफोन से भी कर सकते है कनेक्ट
हेल्थ टेक्नोलॉजी ब्रांड Xplore ने स्मार्ट ब्रीदिंग ट्रेनिंग डिवाइस Airofit Pro बनाय है और इसे कुछ महीने पहले ही बाजार में उतारा है। यह दुनिया की पहली स्मार्ट ब्रीदिंग ट्रेनिंग डिवाइस है। Airofit Pro एक तरीक़े का रेस्पिरेटरी मसल ट्रेनिंग डिवाइस है, जिसे एक्सप्लोर हेल्थ टेक्नोलॉजीज ने एयरोफिट डेनमार्क की मदद से बनाया है।
डिवाइस को स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है और इस फीचर की मदद से लंग्स की क्षमता के साथ इसके एयरफ्लो को भी आसानी से मॉनिटर किया जा सकता है। Airofit Pro की कीमत 34,990 रुपयेबताई जा रही है। स्मार्ट लंग्स प्यूरीफायर की मदद से इंस्पिरेटरी और एक्सपिरेटरी दोनों मसल्स को ट्रेन किया जा सकता है।
बता दें की कंपनी के पास इसका एक लाइट वर्जन एयरोफिट एक्टिव (AIROFIT Active) भी है जिसकी कीमत 11,990 रुपये है।प्रो और एक्टिव दोनों में बड़ा फर्क ब्लूटूथ को लेकर है। AiroFit PRO में ब्लूटूथ है, जबकि एक्टिव वर्जन में नहीं है।
ईज़ी टू यूज़
डिवाइस में आप डीप ब्रिदिंग, लंग्स की फ्लेक्सलिबलिटी और सांस के रोकने की ट्रेनिंग कर सकते हैं। इसके अलावा और भी कई तरह के ट्रेनिंग मोड उपलब्ध हैं। एप में आपको नाम, उम्र, लिंग और जन्म तारीख की जानकारी देनी होगी और एप में आपका एक अकाउंट बनेगा, सेम अकाउंट में आपका डाटा स्टोर भी होगा। पावर बटन की मदद से इसे आप अपने फोन के ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और AiroFit PRO एप से कनेक्ट कर सकेंगे।