यूपी में गैस सिलेंडर के दाम में 25 रूपए की बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में क्या है नई कीमत

नए साल के पहले दिन ही महंगाई का एक और झटका लोगों को लगा है, 1 जनवरी, 2023 को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक गैस सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। आपको बता दें कि देश की सरकार तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में कमर्शियल और घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव करती हैं।हालांकि पिछले कई महीनों से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इससे बढ़ी महंगाई के बीच आम लोगों को राहत देने की कोशिश की गई है।

वहीं मुंबई में एक गैस सिलेंडर की कीमत 1721 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। इसके अलावा कोलकाता में एक गैस सिलेंडर की कीमत 1870 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. जबकि चेन्नई में एक गैस सिलेंडर की कीमत 1917 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

इन जिलों में क्या होगी कीमत?
वहीं यूपी के विभिन्न जिलों में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद लखनऊ में एक गैस सिलेंडर की कीमत 1855.5 रूपए हो गई है। इसके अलावा आगरा में 1770 रुपए, नोएडा में 1741 रुपए, गाजियाबाद में 1741 रुपए, गोरखपुर में 1904.50 रूपए, कानपुर में 1764.50 रूपए, वाराणसी में 1907 रूपए और मथुरा में 1785 रूपए हो गई है।

जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो नोएडा में 1,050.50 रूपए है. जबकि लखनऊ में 1,090.50 रुपए है।

LIVE TV