मैनपुरी लोकसभा और रामपुर-खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी

लखनऊ: यूपी में सोमवार को हो रहे उपचुनाव में 24.43 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 13.14 लाख पुरुष, 11.29 लाख महिला और 132 तृतीय लिंग के मतदाता मतदान करेंगे। मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक मौजूद लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

महिला प्रत्याशी भी मैदान में
मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में हो रहे चुनाव में 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 2 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। जबकि खतौली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में 14 और रामपुर विधासभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। खतौली से 4 महिला प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रही है।

LIVE TV