‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर बच्चों को खिलाया जा रहा ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ जानिए क्या है उद्देश्य

महाराजगंज: यूपी की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई बार नकारात्मक बाते सामने आती रहती है। हालांकि एक विद्यालय से सामने आई पहल प्रशंसनीय है। महाराजगंज में विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण को लेकर एक शिक्षक का समर्पण साफतौर पर दिखाई दे रहा है। दरअसल निचलौल तहसील के प्राथमिक विद्यालय रौतार में सहायक अध्यापक जावेद आलम की ओऱ से यह पहल की गई है। वह कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर विद्यालय में ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ का उद्देश्य है कि बच्चों को हिंदी, गणित औऱ विज्ञान विषय की जानकारी खेल के माध्यम से दी जा सके। सरकरी स्कूल के शिक्षक के द्वारा सुधार की दिशा में यह अच्छा प्रयास है। यहां ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ में बच्चों को हॉट सीट पर बैठाकर उनके सब्जेक्ट और जनरल लॉनेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। सही जवाब देने पर 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की धनराशि मिलती है।

इस खेल के माध्यम से जब उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जा रहा है वहीं दूसरी ओऱ सभी छात्र-छात्राओं का ज्ञान भी बढ़ रहा है। लोग इस पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं। बीएसए आशीष सिंह जब स्कूल के निरीक्षण पर आए तो उन्हें भी शिक्षक जावेद ने हॉट सीट पर बैठाया। उनसे प्रश्न पूछे गए। सही जवाब देकर बीएसए ने 100 रुपए जीते। उन्होंने बच्चों से बात की और उनके उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं भी दीं।

LIVE TV