अरुणाचल प्रदेश को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है, पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में राज्य के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे, ईटानगर के होलांगी में स्थित यह हवाई अड्डा डोनी पोलो एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। 

होलोंगी में स्थित है डोनी पोलो हवाई अड्डा 

अधिकारियों ने बताया कि डोनी पोलो हवाई अड्डा होलोंगी में स्थित है और इसके संचालित होने के बाद संपर्क, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मोदी शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे और वहां से उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गुजरात के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 600 मेगावाट क्षमता वाले कामेंग जल विद्युत स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 

पहले केवल चुनाव जीतने की कोशिश होती थी लेकिन अब- पीएम

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हामारा सपना सिर्फ मां भारती के लिए है, अरुणाचल की इस उपलब्धि के लिए पूरे पूर्वोत्तर को बधाई, पहले यहां केवल चुनाव जीतने की कोशिश में लोग लग रहते थे। वहीं अब माहौल बदल रहा है. अब केवल कोशिश नहीं होती बल्कि विकास भी होते दिखाई देता है। 

सीएम योगी का पश्चिमी यूपी दौरा शुरू, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

LIVE TV