
यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट आती नज़र आ रही है, इसी वहज से अब ठंड पड़नी शुरू होने लगी है । जहां आज यानि की शनिवार को राज्य में मौसम सामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है। जबकि लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा, साथ ही हिमालय से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने के पूरे आसार हैं।

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिले में शनिवार को तेज हवाएं चलने की संभावना है, इस वजह से ठंड में बढ़ने के आसार हैं।
वाराणसी
वाराणसी में अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है, जिले में शनिवार को तेज हवाओं के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है, यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है।
नोएडा
दिल्ली एनसीआर के इस इलाके में शनिवार को तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहने की संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है।