तांत्रिक ने इलाज के बहाने किया दुष्कर्म, पीड़िता की इलाज के दौरान मौत

बेहद दर्दनाक खबर आई सामने। रेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत। परिजनों ने दाह संस्कार से किया इनकार। बहराइच से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां पर एक रेप पीड़िता युवती की इलाज के दौरान मौत हो गयी है।

दरअसल, बहराइच के चिलवरिया बाजार निवासी युवती के साथ एक तांत्रिक द्वारा इलाज के बहाने बेहद दर्दनाक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। जिसमें युवती के आंतरिक अंगों के क्षति ग्रस्त होने की बात भी सामने आई थी, जिसके बाद बहराइच पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की बात की जा रही थी। लेकिन रेप पीड़िता युवती की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गयी।

वहीं परिजनों ने कार्यवाही न होने का आरोप लगाते हुए घण्टो तक शव का दाह संस्कार नही किया और बड़े अधिकारियों के आने की बात करते हुए शव को रखे रखा। जिसके बाद मौके पर बहराइच के एसडीएम सुभाष सिंह धामी और सीओ सिटी जंग बहादुर यादव के समझाने के बाद परिजनों ने युवती के शव का दाह संस्कार किया गया।

LIVE TV