
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में निधि गुप्ता हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जहां सुफियान निधि पर धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बना रहा था। दरअसल निधि गुप्ता को चौथी मंजिल से फेंक कर मारने वाला आरोपी सुफियान पुलिस मुठभेड़ में शुक्रवार घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस ने एक दिन पहले उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

वहीं पुलिस अधिकारियों की माने तो सूफियान की गिरफ्तारी के लिए आधा दर्जन से ज्यादा टीमें लगा दी है। उधर सूफियान की गिरफ्तारी को लेकर डीसीपी ने दो अन्य टीमें भी बना दी है, क्राइम ब्रांच भी सुफियान की तलाश में लगी हुई है। वहीं सर्विलांस में सूफियान के फोन की आखिरी लोकेशन चौक में मिली है। एक टीम दिल्ली के लिये रवाना कर दी गई है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा सुफियान पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया गया है।।