
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गुरुवार को पहली लिस्ट जारी की। 180 विधानसभा सीटों में से अभी 160 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया। जहां गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हार्दिक पटेल विरामगाम से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से टिकट मिला है।

मोरबी से कांतिलाल अमृतिया को मिला टिकट
वहीं, बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में मोरबी के मौजूदा विधायक का टिकट कटा दिया गया है, उनकी जगह बीजेपी ने मोरबी के पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को भी टिकट देकर चुनाव में उतारा है। बीजेपी ने उन्हें मोरबी से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है, कांतिलाल अमृतिया के बारे में बताया जा रहा है कि, जिस समय मोरबी पुल हादसा हुआ उन्होंने लोगों की जान बचाने के लिए खुद नदी में छलांग लगा दी थी।
मोरबी माणिया विस क्षेत्र में ही केबल ब्रिज त्रासदी हुई। यह सीट भाजपा का गढ़ रही है। राजनीतिक दलों को डर है कि वोट मांगते समय लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ेगी। क्योंकि शहर के नेहरू गेट चौक, ग्रीन चौक, बापा सीताराम चौक, पानी की रेहड़ी से लेकर चाय की केतली, जहां भी जाओ, वहां सिर्फ हादसे का दर्द है।