गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में मतगणना जारी, बीजेपी प्रत्याशी करीब 26 हजार वोट से आगे

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को वोटिंग हुई थी, वहीं रविवार को यानी आज मतगणना हो रही है। यहां वोटों की गिनती सुबह आठ बजे जारी है। बता दें कि यहां गुरुवार को वोटिंग हुई थी, गोला उपचुनाव में 57.35 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की थी। दरअसल, यह सीट छह सितंबर को बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली हुई थी, वही इस उपचुनाव में बीजेपी ने अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरि को मैदान में उतारा है। जबकि सपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक विनय तिवारी हैं, इस उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था।

14वें राउंड की काउंटिंग के बाद सपा प्रत्याशी को मिले 40,318 वोट

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में 14वें राउंड की काउंटिंग के बाद समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विनय तिवारी को 40,318 वोट मिले हैं।

13वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी को मिले 53,071 वोट

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में 13वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 53,071 वोट मिले हैं।

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,चार आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

LIVE TV