एनटीपीसी (राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम) ने 864 पदों पर भर्तियां निकाली है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर तक आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम यानि एनटीपीसी की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसकेअंतर्गत एनटीपीसी में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट www.ntpc.co.in पर जाना होगा. इन पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर 2022 है.
ये है रिक्ति विवरण
कुल पद: 864
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पद: 280
मैकेनिकल इंजीनियरिंग पद: 360
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग पद: 164
सिविल इंजीनियरिंग पद: 30
माइनिंग इंजीनियरिंग पद: 30
आवशयक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को प्रासंगिक विशेषज्ञता में कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए.इसके अलावा गेट 2022 में भी वैलिड रैंक होनी चाहिए.
आयु सीमा
जारी हुई अधिसूचना के अनुसार भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन गेट 2022 स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपये से 1,40,000 रुपये प्रति माह तक वेतन प्रदान किया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है
Twitter खरीदते ही एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, CEO पराग अग्रवाल और पॉलिसी चीफ को पद से हटाया
Dengue Preventive Food: इन हेल्थी फूड्स का सेवन बचाएगा आपको डेंगू से, जानिए यहां