अयोध्या में दीपोत्सव पर फिर बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
उत्तर प्ररदेश के अयोध्या में इस साल राम की पैड़ी पर 15 लाख दीपक जलाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद एक बार फिर भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बता दें कि अयोध्या में इस बार छठा दीपोत्सव मनाया जाएगा, पिछले वर्ष 2021 में 9,50,000 दीपक एक साथ जलाकर पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा गया था, इस बार उससे बड़ा माइलस्टोन सेट करने की तैयारी है उत्तर प्ररदेश के अयोध्या में इस साल राम की पैड़ी पर 15 लाख दीपक जलाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है।
दीपोत्सव कोऑर्डिनेटर ने क्या कहा
दीपोत्सव कोऑर्डिनेटर अजय प्रताप सिंह ने बताया, प्रमुख सचिव ने सबसे पहले पीपीटी प्रजेंट किया कि क्या-क्या करना है, दीपोत्सव 2022 को क्या क्या होगा और झांकी कहां लगेगी, स्टेज कहां बनेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एडीजी ने बताया, ऐसे ही सब लोगों ने बताया लेकिन मुख्यमंत्री के बहुत छोटे-छोटे निर्देश थे और बहुत सटीक थे। सीएम ने कहा कि, सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करिए और ड्यूटी पर लगे सिपाहियों से 8 घंटे ही काम कराएं।
उनको खाने पीने की व्यवस्था रहे। यहां बिजली के खंभे वगैरा और गड्ढे सब दुरुस्त हो जाएं। इन सब बातों का निर्देश सीएम ने दिया है। साढ़े 9 लाख दीपक की जगह इस बार 15 लाख दीपक का रिकॉर्ड बनाना है, इसके लिए हमको 17 लाख दिए जलाने हैं, हमारे पास 12 लाख दीपक तो पहुंच चुके हैं।
पर्यटन विभाग ने सभी जिलों के डीएम को अपनी-अपनी ग्राम सभा से दस-दस दीये बनवाकर दीपदान करने को कहा गया है। ये सभी दीये सरयू तट पर राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे। खास बात यह है कि विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी राम की पैड़ी पर उपस्थित रहेगी।
योगी कैबिनेट के बड़े फैसले, डेढ़ दर्जन प्रस्तावों को मिली मंजूरी और 10 लाख रोजगार के खुलेंगे अवसर