Petrol Diesel Price Today: देखें क्या है आपके शहर में पेट्रोल डीजल के दाम ?

Petrol Diesel Price Updates: सरकारी ऑयल कंपनियों की ओर से आज, 13 अक्टूबर (गुरुवार) को जारी किए रेट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही स्थिर बना हुआ है।


Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम देशभर में स्थिर हैं। सरकारी ऑयल कंपनियों की ओर से आज, 13 अक्टूबर को जारी किए रेट के अनुसारपेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई तब्दीली नहीं की गई है. सभी महानगरों से लेकर विभिन्न राज्यों में रेट्स जस के तस बने हुए हैं। आइये जानते हैं, अलग-अलग शहरों में क्या हैं तेल के दाम।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम – पेट्रोल रु.लीटर – डीजल रु.लीटर
अजमेर 108.43 93.67 
श्रीगंगानगर 113.65 98.39
पटना  107.48  94.36 
चंडीगढ़ 96.20 84.26
गुरुग्राम 97.18 90.05
नोएडा 96.57 89.96

LIC Jeevan Umang Policy: LIC की Policy में सिर्फ 45 रुपये जमा करने पर मिल रहा है 36 हजार रुपये सालाना, जानिए कैसे

LIVE TV