Akshara Haasan Birthday : खुद को नास्तिक बताने वाली अक्षरा हासन की जब लीक हो गईं थी प्राइवेट तस्वीरें

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा हासन, आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। Akshara Haasan ने बॉलीवुड और कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है। 12 अक्टूबर 1991 में तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मी अक्षरा हासन, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार कमल हासन की छोटी बेटी हैं। इनकी माता का नाम सारिका ठाकुर है। अक्षरा हासन अभिनेत्री के साथ-साथ स्क्रिप्ट राइटर, अस्सिटेंट डायरेक्टर और एक अच्छी डांसर भी हैं।

क्या Akshara Haasan ने बदल लिया है धर्म?

वैसे तो अक्षरा हासन का जन्म तमिल ब्रह्मण और महाराष्ट्रीयन परिवार में हुआ है, लेकिन अक्षरा अपने आप को नास्तिक बताती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह नास्तिक हैं। एक बार अक्षरा के पिता कमल हासन ने उनसे सोशल मीडिया पर पूछ डाला कि क्या उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन करवा लिया है? इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर बदल भी लिया है तो भी उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है। अक्षरा ने अपने पिता के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘नहीं, मैं अभी भी नास्तिक हूं।’

जब वायरल हुई थीं अक्षरा हासन की प्राइवेट तस्वीरें

Akshara Haasan उस समय अचानक सुर्खियों में आ गई थीं, जब उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई थीं। इस घटना की वजह से वह बहुत डर गई थीं, और काफी लंबे समय तक डिप्रेशन में रहने लगी थीं। बता दें कि जब अक्षरा की प्राइवेट फोटोज लीक हुई थीं, तब उनके एक्स बॉयफ्रेंड और रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी सवालों के घेरे में आ गए थे। निजी तस्वीरें लीक होने की बात खुद अक्षरा हासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बताया था। उन्होंने लिखा था, “मेरी कुछ निजी तस्वीरें लीक की गई हैं, यह किसने किया और क्यों, मुझे अभी भी नहीं पता चला है, लेकिन मैं समझती हूं कि किसी जवान लड़की को इस तरह अपने मनोरंजन के लिए पीड़ित करना दुर्भाग्य है। इस चीज ने मुझे अंदर से तोड़ दिया है, मैं असहाय हूं।”

UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, आश्रित कोटे के तहत नौकरी के लिए जारी किये निर्देश

LIVE TV