जरूरी काम 31 मार्च से पहले निपटा लें तो होगा फायदा
एजेन्सी/वित्त वर्ष 2015-16 खत्म होने को है, दो दिन बचे हैं। इन दो दिनों में आयकर छूट का लाभ लेने का आखिरी मौका आपके पास है। जिन्होंने अभी तक हाउस टैक्स नहीं जमा किया है, वे भी इन दो दिनों के भीतर उसे जमा कर ज्यादा ब्याज भुगतान से बच सकते हैं।
इसके अलावा एलडीए की ओटीएस स्कीम और एलपीजी सब्सिडी का लाभ भी 31 मार्च से पहले उठा सकते हैं। एक अप्रैल से पहले किन कामों को निपटाना जरूरी है और थोड़ी सी लापरवाही कितना नुकसान कर सकती है, पेश है रिपोर्ट…।आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। आयकर भवन में तय समय से अधिक देर तक रिटर्न रिसीव करने के इंतजाम हैं। अब 90 फीसदी करदाता ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करते है, लेकिन 31 मार्च को अंतिम दिन होने के चलते भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर खोलने की तैयारी है। इन दो दिनों में वर्ष 2013-14 का रिटर्न भरा जा सकता है।
हाउस टैक्स जमा करें वरना लगेगा 12 फीसदी ब्याज
जिन्होंने मौजूदा वित्तीय वर्ष और कई वर्षों से बकाया हाउस टैक्स जमा नहीं किया है तो वे इन दो दिनों में जमा कर दें। पहली अप्रैल से बकाए पर 12 प्रतिशत ब्याज चुकाना होगा।
नगर निगम ने लोगों की सुविधा के लिए काउंटर ज्यादा देर तक खोले रखने का फैसला किया है। सामान्य तौर पर गृहकर के कैश काउंटर सुबह दस से दोपहर दो बजे तक ही खुलते थे। अब शाम चार बजे तक खोले जा रहे हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि यदि भीड़ अधिक होगी तो कैश काउंटर देर शाम तक भी खुले रहेंगे।नौकरी पेशा कर्मचारियों के वेतन से टैक्स योग्य आय होने पर कंपनी या संस्थान टीडीएस काट लेता है, लेकिन अन्य नागरिकों को अपनी आय का खुद आकलन करते हुए टैक्स भरना होता है। इसे एडवांस टैक्स कहते हैं और इसमें की गई देरी पर ब्याज भी चुकाना पड़ सकता है। दो दिनों में इसे जरूर भर दें।
करें निवेश पाएं छूट का लाभ
यदि आप टैक्स बचाना चाहते हैं तो वित्त वर्ष के आखिरी दो दिन में आईटी एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत निवेश करते हुए छूट पा सकते हैं। इन दो दिनों में 1.60 लाख रुपये तक एफडी, एनएससी, पीपीएफ, टैक्स बचाने में म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। ध्यान रहे, निवेश का विकल्प चुनने में सावधानी बरतें।
एनपीएस : 50000 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा
कुछ और टैक्स सेविंग करना चाहते हैं तो नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस)में अधिकतम 50 हजार रुपये तक जमा करवाकर इसे आयकर से मुक्त कर सकते हैं। बजट 2015 में ही शुरू की गई इस छूट के बारे में लोगों को अभी जानकारी कम है। यह रिटायरमेंट प्लानिंग का अच्छा विकल्प माना जा रहा है।
एलपीजी सब्सिडी कोटे का सिलेंडर लेना न भूलें
आपने सब्सिडी कोटे का सभी सिलेंडर नहीं लिया है, पर बुकिंग करवा रखी है तो एजेंसी से संपर्क करें। 31 मार्च की शाम पांच बजे तक सिलेंडर ले लें। ऐसा नहीं करने पर कोटा लैप्स माना जाएगा। इसके बाद एलपीजी सिलेंडर बुकिंग करने वाला सेंट्रल सॉफ्टवेयर सिस्टम वित्त वर्ष 2016-17 के लिए मिलने जा रहे, सब्सिडी कोटे के सिलेंडर देना शुरू करेगा।