WhatsApp देगा अब Google Meet-Zoom को टक्कर, आ रहा ये खास फीचर
WhatsApp Call Links: व्हाट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए एक बहुत ही खास फीचर आने वाला है, बता दें कि ये फीचर Zoom और Google Meet को टक्कर देगा। आइए जानते हैं इसके बारे में।
WhatsApp Call Links: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स को जोड़ता रहता है। अब तक Google Meet और Zoom पर मीटिंग के लिए लिंक शेयर किए जाते थे लेकिन अब व्हाट्सऐप पर भी यह सुविधा शुरु हो रही है। व्हाट्सऐप के इस नए फीचर की मदद से यूजर वॉइस और वीडियो दोनों ही कॉल्स के लिए लिंक बनाकर शेयर कर सकेंगे।
Apple बनाएगा मेड इन इंडिया iPhone ! रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि इस लेटेस्ट WhatsApp Feature की जानकारी मार्क जुकरबर्ग द्वारा फेसबुक पर दी गई है। फेसबुक पोस्ट पर लिखा गया है, हम इस सप्ताह से WhatsApp Call Links फीचर को रोलआउट करना शुरू कर रहे हैं, इस फीचर की मदद से यूजर को अगर कॉल का लिंक मिलता है तो बस एक सिंगल टैप में ही कॉल को स्टार्ट कर सकेंगे।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस लेटेस्ट WhatsApp Feature की जानकारी मार्क जुकरबर्ग द्वारा फेसबुक पर दी गई है। फेसबुक पोस्ट पर लिखा गया है, हम इस सप्ताह से WhatsApp Call Links फीचर को रोलआउट करना शुरू कर रहे हैं, इस फीचर की मदद से यूजर को अगर कॉल का लिंक मिलता है तो बस एक सिंगल टैप में ही कॉल को स्टार्ट कर सकेंगे।WhatsApp का प्रयोग करने वाले Voice और वीडियो Calls के लिए links create कर अपने दोस्तों और घर परिवार वालों के साथ चैट पर Share कर सकते हैं। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कॉल लिंक को क्रिएट करने का ऑप्शन कहां पर नजर आएगा।
1299 रुपये में boAt की धमाकेदार Smartwatch, फीचर्स हैरान रह जाएंगे आप
इस WhatsApp Feature के मिलने के बाद आपको Calls Tab में जाना होगा, यहां आपको क्रिएट call link Option मिल जाएगा। बता दें कि अभी यूजर ऑनगोइंगल कॉल को ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन कॉल लिंक फीचर को यूजर्स की सहूलियत के लिए लाया जा रहा है. इस फीचर के आने से बस लिंक पर टैप कर आप आसानी से वॉइस और वीडियो कॉल को ज्वाइन कर पाएंगे। व्हाट्सऐप कॉल लिंक फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है और धीरे-धीरे ये फीचर सभी को मिलने लगेगा।