Youtube : शॉर्ट-वीडियो बनाने पर अब मिलेगी मोटी रकम, बस पूरी करें ये शर्त

आज के डिजिटल युग में यूट्यूब कमाई के मामले एक अच्छा विकल्प है, खासकर उन लोगों के लिए जो वीडियो बनाने में दिलचस्पी रखते हैं। भारत में तो लाखों लोग अपना अकाउंट बनाकर वीडियो पर काम करना शुरू कर चुके हैं। आयेदिन यूट्यूब पर युवाओं द्वारा तरह तरह के कंटेंट बनाए जाते हैं। ऐसे में Youtube Shorts Monetization से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। हर कोई चाहता है कि यूट्यूब से मोटी कमाई हो सके लेकिन क्या है इसके लिए एक जरूरी शर्त, पहले जान लें।

YouTube से कमाई होती है ये बात तो हर कोई जनता है, लेकिन शॉर्ट वीडियो बनाने यूट्यूब अब कितना पैसा देगा ये जनना भी बहुत जरुरी है। शॉट-वीडियो से कमाई के लिए Tiktok आया था जो क्रिएटर्स के बीच काफी पॉपुलर भी हुआ और लोगों ने इसकी जमकर कमाई भी की लेकिन टिकटॉक बंद हो जाने के बाद Instagram ने अपने रील्स और यूट्यूब ने अपने शॉर्ट्स को शुरू किया था. हाल ही में यूट्यूब ने क्रिएटर्स की मोटी कमाई को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अब Youtube Shorts से होने वाली कमाई का 45 प्रतिशत हिस्सा क्रिएटर्स को देगी। यूट्यूब के इस फैसले से क्रिएटर्स बहुत खुश हुए हैं , क्योंकि उन्हें अब मोटी कमाई का बढ़िया मौका मिलेगा।

Youtube लेगा कमाई का इतना प्रतिशत

यूट्यूब शॉर्ट्स से 45 प्रतिशत कमाई के बाद कंपनी अपने पास 55 प्रतिशत हिस्सा रखेगी। बता दें कि इस साल की पहली छमाही में गूगल ने यूट्यूब एड सेल्स से 14.2 बिलियन डॉलर (लगभग 1,13,360 करोड़) की मोटी कमाई की है। बता दें कि ये कमाई पिछले साल की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है।

आ गया मार्केट में धांसू कैमरा, 1 सेकंड में मिलेगी फोटो की फिजिकल कॉपी

कहा जा रहा है कि यूट्यूब शॉर्ट्स को जल्द ही टीवी पर भी लाया जाएगा, यानी टीवी पर आने के बाद आपको हर वक्त मोबाइल की जरूरत नहीं होगी. आप घर में टीवी पर भी शॉर्ट्स का लुत्फ उठा पाएंगे। अगर आप भी इसके माध्यम से कमाई करना चाहते हैं तो कंपनी के एक नियम के तहत ही ये हो पाएगा। कम्पनी का कहना है कि अगर आप अपने अकाउंट से कमाई के लिए उसे मॉनेटाइज करना चाहते हैं तो आपके पास 1000 सब्सक्राइबर्स और 10 मिलियन व्यूज होने चाहिए।

आ रहा Google का धमाकेदार Smartphone, नए फीचर्स के साथ देगा iPhone 14 को टक्कर

LIVE TV