215 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली ब्रह्मास्त्र अब भी हिट नहीं, जानें क्यों?
बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस साल की बात करें तो हिंदी फिल्मों के लिए कुछ खास नहीं रहा है। कई बड़े कलाकारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं। ऐसे में रणबीर-आलिया की इस फिल्म ने बॉलीवुड की डूबती नैया को किनारा दिखाने का काम किया है। लेकिन अभी भी इस फिल्म को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ हर दिन चौंकाने वाले आंकड़ों में कमाई कर रही है।अपने दूसरे वीकएंड पर फिल्म की कमाई में फिर बढोत्तरी देखने को मिली है। 410 करोड़ के बड़े बजट से बनी यह फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बन गई है। फिल्म के जरिए ना सिर्फ मेकर्स बल्कि इसकी पूरी टीम ने एक बड़ा दांव खेला है। फिल्म ने 10 दिन में देशभर में 215.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इतना ही नहीं दुनिया भर में कमाई के मामले में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है। अगर कोई फिल्म अपने बजट का 120-130 परसेंट तक कमाई कर लेती है तो इसे हिट माना जाता है। ऐसे में अगर 400 करोड़ बजट के हिसाब से देखें तो हिट होने के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ अभी 500-530 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई करनी होगी। यानी कि अभी फिल्म को हिट होने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। वहीं, अगर फिल्म 451 करोड़ रुपये के आसपास कमाई करती है तो इसे सेमी हिट माना जाएगा।
लालू यादव के घर पहुंचे मनोज वाजपेयी, क्या हुआ जब लालू ने खुद को बताया असली हीरो