नहीं बक्शे जाएंगे निघासन कांड के आरोपी, घरों पर चलेगा बाबा का बुलडोज़र

लखीमपुर खीरी के निघासन में दो सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म तथा हत्या के मामले में योगी सरकार बेहद सख्त कार्रवाई करने की ओर है। पुलिस की कई टीमें निघासन कांड के आरोपितों के घर तथा अन्य ठिकानों पर पड़ताल में भी लगी हैं। सभी जगह पर सन्नाटा पसरा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस मामले को लेकर बेहद गंभीर होने के साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के कथन ‘सरकार इतनी कठोर कार्रवाई करेगी कि आरोपितों की रुह कांप जाएगी’ के क्रम में अब छह आरोपितों पर रासुका तथा गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं इनके आवास तथा अन्य ठिकानों पर बुलडोजर भी चलाया जा सकता है।

लखीमपुर खीरी के निघासन कांड के सभी छह आरोपितों को पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही विवेचना तेज कर दी है। पुलिस सभी आरोपितों पर जल्द ही रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की भी तैयारी में है। इतना ही नहीं इनके आवास तथा अन्य ठिकानों पर बुलडोजर भी चलाया जा सकता है।

LIVE TV