बाघंबरी गद्दी पहुंची सीबीआई, खोला गया महंत नरेंद्र गिरी का बंद कक्ष
प्रयागराज: सीबीआई की टीम गुरुवार को अल्लापुर स्थित मठ बाघंबरी गद्दी पहुंची। सीबीआई की टीम ने महंत नरेंद्र गिरी के कमरे को साधु-संतों और पुलिस के अधिकारियों के सामने खोला। इस बीच सीबीआई में कमरे में रखी हुई सभी वस्तुओं का मिलान भी किया।
आपको बता दें कि नरेंद्र गिरी आत्महत्या मामले में सीबीआई की टीम ने कमरे की तफ्तीश की थी। इस तफ्तीश के बाद ही कमरे को सील किया गया था। इसकी पूरी वीडियोग्राफी भी करवाई गई थी। यहां टीम बैंक के अधिकारियों को लेकर पुलिस के साथ वहां गई। जिसके बाद माना जा रहा है कि यहां पर कमरे में भारी मात्रा में धन मौजूद है। इसी के चलते बैंक के अधिकारियों को भी यहां पर बुलाया गया। आपको बता दें कि महंत नरेंद्र गिरी का शव 20 सितंबर 2021 को आश्रम के गेस्ट हाउस के कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया था। महंत के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। इस सुसाइड नोट में महंत ने अपने शिष्य आनंद गिरी समेत कई लोगों को इस आत्महत्या के पीछे जिम्मेदार बताया था। इन सभी के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई थी।