

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाकर वहां आये हुए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए।
CM योगी ने गुरु गोरखनाथ के दर्शन-पूजन किए और इसके बाद हिंदू सेवाश्रम में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे। वहां पर मौजूद करीब 150 फरियादियों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके साथ ही यात्री निवास में इंतजार कर रहे 700 के करीब फरियादियों के लिए कमिश्नर, DM, SSP और अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मौजूद लोगों की समस्याएं सुनें।
CM योगी ने फिर एक बार दोहराया कि थाना और तहसील स्तर के मामलों का निस्तारण वहीं किया जाए, और अगर इस मामले में कोई अधिकारी लापरवाही करता है तो करने वाले अफसरों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस व प्रशासन के आला अफसरों से कहा कि छोटे- छोटे मामलों का निस्तारण यदि जिला, तहसील और थाना स्तर पर होता तो लोग इतनी दूर से यहां जनता दरबार में नहीं आते।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जिला कार्यालयों, तहसीलों और थानों में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से त्वरित निस्तारण करें।
जनता दरबार में कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएमकृष्ण करुणेश, एसएसपी गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्णा कुमार विश्नोई समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जनता दरबार से पहले मुख्यमंत्री ने गो सेवा की और हमेशा की तरह अपने श्वान कालू और गुल्लू को भी दुलारा।