Janmashtami 2022: मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में जन्माष्टमी की धूम, बढ़ाई गई सुरक्षा PAC, RAF, ATS तैनात

आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, इसलिए अष्टमी तिथि का विशेष महत्व है। इस बार जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त दोनों ही दिन मनाई जा रही है।

कुछ जगहों पर 18 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। हालांकि, मथुरा और वृंदावन में आज यानी 19 अगस्त को जन्माष्टमी है। इसके लिए भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर सजकर पूरी तरह से तैयार हैं, भक्तों की भीड़ दर्शन करने को मथुरा से लेकर वृंदावन के मंदिरों में उमड़ पड़ी है।

वही मथुरा के SSP ने कहा, “मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां की जा रही है,  पीएसी, अर्धसैनिक बल, आरएएफ, एटीएस कमांडो और सिविल पुलिस सहित पर्याप्त बल तैनात हैं. ड्रोन से निगरानी की जा रही है। शहर के कोर एरिया को नो व्हीकल/नो पार्किंग एरिया घोषित किया गया है। ” उन्होंने कहा कि मोबाइल और नकदी चोरी, चेन की छिनैती और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रमुख मंदिरों में सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।

LIVE TV