
Pragya mishra
Har Ghar Tiranga: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सीएम आवास पर स्कूली बच्चों के साथ #HarGharTiranga अभियान को हरी झंडी दिखाई।साथ ही लोगों से आजादी का अमृत महोत्सव में भागीदार बनने की अपील भी की।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार यानि आज अपने सरकारी आवास पर स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा झंडा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की और साथ ही प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार बनने का अपील की।
सीएम योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर कहा कि प्रिय प्रदेश वासियो! देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। हमारी आन-बान-शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रध्वज देश के शौर्य, शांति और बलिदान का प्रतीक भी है। आइए, 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर, हम भी अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराकर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ में भागीदार बनें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प से जुड़ें।