यूपी एटीएस टीम को मिली बड़ी सफलता, आजमगढ़ से ISIS के संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन को किया गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए आजमगढ़ जिले से आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन आजमी को गोरफ्तार किया। वह आईएसआईएस (ISIS) के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था, यूपी एटीएस (ATS) ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि उक्त आतंकी का नाम सबाउद्दीन आजमी है जो कि आजमगढ़ के अमिलो मुबारकपुर का रहने वाला है। इसके लिए वह युवाओं का ब्रेनवाश कर उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश तो कर ही रहा था, साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर देश में धमाकों के लिए आईइडी बनाने की कोशिश में भी जुटा था।

यूपी एटीएस की टीम ने इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विस्फोट की साजिश को नाकाम कर दिया। वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआई) ने प्रतिबंधित आतंकी जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए हैं। सबाउद्दीन आजमगढ़ के ही मेहमूदापुरा अमिलो मुबारकपुर का रहने वाला है। वह आईएसआईएस के अलावा ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का भी सक्रिय सदस्य है। सबाउद्दीन से पूछताछ और उसके मोबाइल का डाटा खंगालने पर पुलिस कई चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे हैं। सबाउद्दीन मूल रूप से बुनकरी का काम करता है। मंगलवार की शाम जैसे ही सबाउद्दीन की आतंकी के रूप में गिरफ्तारी की खबर घर पर पहुंची तो परिवार के लोग सकते में आ गए। घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार के लोग किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार करते रहे।

LIVE TV