CWG 2022: इन कारणों के चलते भारत को क्रिकेट फाइनल में मिली करारी हार

Pragya mishra

Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला क्रिकेट को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा बता दें कि टीम इंडिया कुछ मिस्टेक के कारण गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई।

बता दें कि राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिला क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को नौ रन से हराकर स्वर्ण पदक जीता है वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।भारतीय टीम केवल 9 रनों से गोल्ड मेडल से चूक गई। बता दें कि इस मुकाबले के दौरान टीम ने कुछ गलतियां की, जिसकी वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा। 

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 7 से 10वें ओवर के बीच में 4 गेंदबाजों को आजमाया. इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजों ने अपनी लय को मजबूत कर लिया. भारत के लिए 7वें ओवर में राधा यादव 3 रन दिए। जबकि 8वें ओवर में स्नेह राणा ने 8 रन दिए. पूजा वस्त्रकार ने 9वें ओवर में 12 रन दे डाले। जबकि 10वें ओवर में हरमनप्रीत ने 17 रन लुटा दिए।बेहतरीन खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने 12वें ओवर में ताहिल मैक्ग्रा का विकेट झटका. वे अटैकिंग बैटिंग के लिए जानी जाती हैं. इसके बाद भी उनके 4 ओवर तीन स्पेल में पूरे कराए गए. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी 5 ओवरों में 36 रन बना डाले।

गौरतलब है कि महिला ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय महिला टीम 152 रन ही बना सकी। हरमनप्रीत ने कप्तानी पारी खेली ,साथ ही उन्होंने 43 गेंदों में 65 रन बनाए। इस दौरान हरमनप्रीत ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। 

LIVE TV