WHO ने दी चेतावनी कोरोना की नई लहरों से निपटने को तैयार रहें सभी देश, वापस आ सकती है महामारी

pragya mishra

कोविड को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने फिर से एक चेतावनी जारी की है और कहा है कि कोरोना की नई लहरों से निपटने को तैयार रहें सभी देश क्योकिं कोरोना वायरस ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है और अब यह तेजी से फैलने लगा है।

भारत में 20,044 नए कोविड मामले दर्ज की गयी, पिछले 24 घंटों में 56 मौतें हुईं ।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 56 मौतें दर्ज की गईं  है जिसमें मरने वालों की संख्या 5,25,660 हो गई है।मीडिया के अनुसार कोविड के मामलों में फिर से उछाल आया क्योंकि सरकार ने शुक्रवार को मुफ्त बूस्टर डोज शुरू किया था लगभग 92% भारतीय जो वर्तमान में कोविड -19 वैक्सीन की तीसरी या बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं, उन्होंने अभी तक ये डोज नहीं लिए हैं।

कोविड को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने फिर से एक चेतावनी जारी की है और कहा है कि कोरोना की नई लहरों से निपटने को तैयार रहें सभी देश क्योकिं कोरोना वायरस ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है और अब यह तेजी से फैलने लगा है। शनिवार को भारत का दैनिक कोविड टैली पिछले 24 घंटों में 20,044 ताजा संक्रमणों के साथ लगातार तीसरे दिन 20,000 अंक से ऊपर रहा,कुल मिलाकर 4,37,30,071 है केस। देश में सक्रिय मामलों ने 1.40 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है,जो कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है।

LIVE TV