पुलिस के पहरे में पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज, खुफिया विभाग ने जताई है ये आशंका

बीते शुक्रवार 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार 10 जून को लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस भी अलर्ट के मोड पर है। आज शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज पर पुलिस की निगरानी जारी है। खुफिया विभाग की ओर से भी शहर के कुछ इलाकों में विवाद होने की आशंका जाहिर की गई है। इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस सतर्क हो गई है। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए सभी थानों के शस्त्रागारों से असलहे बाहर निकाल लिए गए हैं।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को हुई कानपुर हिंसा के बाद बरेलवी धर्मगुरु और इत्तेहाद-ए-मिल्लत के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने जुमे पर प्रदेशभर के मुसलमानों को एकजुट होने को कहा है। इस बयान के मद्देनजर भी पुलिस एल्रर्ट मोड पर दिखाई दे रही है।

ज्ञात हो कि कानपुर में पिछले शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम था। उसी दौरान शहर के कुछ हिस्सों में हिंसा की घटना सामने आई थी। हिंसा के बाद खुफिया विभाग पर भी कई सवाल खड़े हुए थे। जिसके बाद अब आज होने वाले जुमे की नमाज को लेकर लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। पुराने शहर की 550 मस्जिदों के आसपास सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इस बीच धर्मगुरुओं के साथ भी पीस कमेटी की बैठक हुई है और उनसे शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है।

पुलिस ने पुराने शहर को 37 सेक्टर में बांटा है। हर सेक्टर का प्रभारी भी पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इस इलाके में 61 संवेदनशील स्थान भी चिह्नित किए गए हैं। यहां पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस के अफसरों ने दोनों धर्म के जिम्मेदारों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की है।

LIVE TV