विक्की कौशल बेस्ट एक्टर, पंकज त्रिपाठी बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर , जानें किसे कौन सा खिताब मिला

22वां अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार यानी IFFA 2022 अबु धाबी में आयोजित हुआ, जहां कई सितारों और फिल्मों को सम्मानित किया गया। दो दिनों तक चला ये समारोह ग्लैमर के साथ-साथ उन सितारों के लिए भी खुशी का समय था, जिन्हें अपनी मेहनत का फल मिला। आइए आपको उन सितारों की लिस्ट के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईफा में अवॉर्ड मिला।

फिल्म ‘शेरशाह’ साल 2021 की सबसे पसंदीदा फिल्म में से एक थी और IFFA 2022 में हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह, हिमांशु गांधी को शेरशाह के लिए बेस्ट फिल्म कैटगरी का अवॉर्ड मिला।

वहीं, फिल्म ‘लूडो’ के लिए बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर का अवॉर्ड जीता है।

बेस्ट एक्टर के रूप में इस बार विक्की कौशल ने बाजी मार ली, उन्हें अपनी फिल्म ‘सरदार उधम’ के लिए बेस्ट मेल एक्टर का खिताब मिला। वहीं, बॉलीवुड की हसीना कृति सेनन को अपनी फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का खिताब गायिका असीस कौर ने रातां लम्बियां (शेरशाह) के लिए अपने नाम किया, वहीं बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड जुबिन नौटियाल ने रातां लम्बियां (शेरशाह) के लिए जीता,जुबिन नौटियाल ने ये अवॉर्ड अपने माता-पिता को डेडिकेट किया।

बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल के लिए IIFA अवॉर्ड अनुराग बसु की फिल्म ‘लूडो’ को दिया गया, इस अवॉर्ड को देने स्पोर्ट्सबज डॉट कॉम के चेयरमैन नीतीश धवन और शाहिद कपूर मंच पर पहुंचे ।

LIVE TV