गर्मियों में डैंड्रफ से है परेशान तो, अपनाएं ये घरेलू तरीके

डैंड्रफ बालों की एक ऐसी समस्या है, जो काफी ज्यादा कॉमन है। अगर सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो यह चेहरे और पीठ के मुंहासों जैसी स्किन की परेशानी का कारण भी बन सकता है।

इस समस्या से छुटकारा पाने और स्कैल्प को शांत करने के लिए इन घरेलू तरीकों को फॉले कर सकते हैं। इस मसस्या से छुटकारा पाने और स्कैल्प को शांत करने के लिए इन घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं।

हेयर एक्सफोलिएटर

हेयर एक्सफोलिएटिंग स्क्रब के लिए अपने शैम्पू में आप एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं फिर अच्छे से मिक्स करें और इसका इस्तेमाल अपने स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने के लिए करें । सप्ताह में आप इसे दो बार जरूर दोहराएं. इससे ज्यादा ना करें वरना बालों को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।

हेयर मास्क 

डैंड्रफ की वजह से स्कैल्प में बहुत ज्यादा जलन और खुजली होती है । जिसकी वजह से सूजन तक आ जाती है. इसे शांत करने के लिए आप ताजा एलोवेरो जल को अपने बालों को शैंपू करने के ध्क घंटे पहले लगाएं और मालिश करें, फिर बालों को एंटी डैंड्रफ शैंपू से धोलें।  

LIVE TV