अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त

झांसी में आईटीआई के पास सरकारी जमीन पर कब्जा पूरी तरह से खाली करा लिया गया है,जहां तकरीबन डेढ़ एकड़ एरिया में पूर्व पार्षद गुलशन यादव का कब्जा था। जिस पर बाबा का बुलडोजर चल चुका है और 10 दिन के भीतर यह कार्यवाही दोबारा अमल में लाई गई हैबताया जा रहा है कि, गुलशन यादव की तरफ से कोई भी कागज पेश नहीं हो पाए इसके बाद निर्माण कार्य जमींदोज कर दिया गया है। वहीं अब इस बाउंड्री के पीछे तकरीबन 100 मकान ऐसे और हैं जो नियम विरुद्ध बने हुए हैं इन पर भी नोटिस देने के बाद जमीदोज की कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, यहां गुलशन यादव समेत कई लोगों के अवैध निर्माण पिछले कई वर्षों से चिन्हित हैं। इनको कई बार नोटिस भी भेजा जा चुका है। लेकिन, ये लोग अवैध निर्माण नहीं तोड़ रहे थे। यहां करीब 12 सौ स्क्वायर फीट जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था। नगर निगम की टीम ने यहां पर ही बाउंड्री वाल समेत अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है।

LIVE TV