सुर्खियों में बने रहने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने हाथी पर सवार होकर यात्र कर बढ़ते महंगाई के खिलाफ सांकेति विरोध प्रदर्शन किए। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज वस्तुओं की कीमतें एक विशालकाय हाथी की तरह बढ़ रही है।

उन्होंने जरूरी वस्तुओं की कीमतों का जिक्र करते हुए कहा कि सरसों के तेल 75 रुपये से बढ़कर 190 रुपये हो गए हैं, दालें 80 रुपये से बढ़कर 130 रुपये हो गई हैं। आज लोग इतने में चिकन खरीद सकते हैं। चिकन और दाल अब एक जैसे हो गए हैं। इससे गरीब, मध्यम वर्ग, किसान… 95 प्रतिशत पंजाब और पूरे भारत पर इस महंगाई का सीधा असर पड़ रहा है।
आपको बता दें कि सिद्धू ने हाथी की सवारी पंजाब के सबसे व्यस्ततम शहर पटियाला में की है। उनके इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जरूरी समानों की कीमतों में वृद्धि का विरोध करने के लिए अपने साथ तख्तियां ले रखी थीं।
आवश्यक वस्तुओं के कीमत में बेताहाशा वृद्धि के कारण केंद्र सरकार को आमजनता और विपक्षी दलों से भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर ईंधन, रसोई गैस और खाद्य तेल के कीमत को लेकर केंद्र निशाने पर है।
गौरतलब है कि सिद्धू अक्सर करके महंगाई का विरोध करते आ रहे हैं। अभी पिछले महीने अमृतसर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा था कि स्थिति बताती है कि अमीर लोग अमीर और गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। यदि अत्याचार करना पाप है तो अत्याचार सहना बड़ा पाप है। महंगाई का साधा असर अमीरों नहीं बल्कि गरीबों पर पड़ता है।