नाम बदलकर धोखे से की शादी, फिर धर्मांतरण जानें क्या है पूरा मामला

अम्बेडकरनगर में मालीपुर थाना के सैरपुर उमरन गांव से धर्म छिपाकर शादी करने का एक मामला सामने आया है, यहां शाबाम नाम के एक शख्स ने श्यामू बनकर अपना धर्म छिपाया और मंदिर में एक हिंदू लड़की से शादी की,और इस शादी के एक हफ्ते के अंदर ही उसने लड़की से जबरन निकाह किया फिर लड़की पर नमाज और कलमा पढ़ने को मजबूर किया,और जब लड़की ने ऐसा करने से मना कर दिया तो तीन तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया।

यही नहीं उसके बाद उसने लड़की को जबरन अपने भाईयों के साथ हलाला कराने पर भी मजबूर किया। जिसके बाद न्याय पाने के लिए लड़की और पूरा परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है। वहीं पूरे मामले में जब एसपी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, मामले में पीड़िता की तहरीर पर FIR दर्ज की जा चुका है और मामले की जांच क्षेत्राधिकारी कर रहे है,और सभी साक्ष्य इकठ्ठा करके मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV