मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बनी राजकुमारी संयोगिता, ‘पृथ्वीराज’ से बॉलीवुड में रखेंगी कदम

(अराधना)

मानुषी छिल्लर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ से एक्टिंग  में डेब्यू करने जा रही हैं। 3 जून को उनकी पहली फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। 14 मई 1997 को हरियाणा के हिसार में जन्मी मानुषी डॉक्टर बनने का सपना देखती थीं, लेकिन मिस वर्ल्ड ने उनकी जिंदगी बदल दी। 2017 में जब मिस वर्ल्ड का ताज मानुषी छिल्लर के सिर सजा तो हरियाणा की छोरी के चर्चे पूरी दुनिया में हुए थे। आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनका अब तक का सफर…

ट्रेंड कुचिपुड़ी डांसर हैं मानुषी

आपको बता दें कि हरियाणा के हिसार में जन्मी मानुषी छिल्लर एक ट्रेंड कुचिपुड़ी डांसर हैं। मानुषी की स्कूली पढ़ाई दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से हुई है। उनकी मां डॉ. मंजू छिल्लर बायोकेमिस्ट्री में एमडी हैं और पिता डॉ. मित्र बासु छिल्लर एमडी है। उन्होने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में एक्टिंग वर्कशॉप भी किया है। वह सोनीपत के भगत फूल सिंह सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं।

इस जवाब ने बनाया विश्व सुंदरी

साल 2017 में मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड चुनी गई थीं। तब हरियाणा की इस छोरी की खूबसूरती से लेकर समझदारी तक के चर्चे पूरी दुनिया में हुए थे। फाइनल राउंड में मानुषी से भी काफी मुश्किल सवाल पूछा गया था, लेकिन मानुषी ने उस सवाल का जवाब ना सिर्फ समझदारी बल्कि दिल से भी दिया और इसलिए कामयाबी ने उनके कदम चूमे।

मानुषी से उस कॉम्पीटिशन में पूछा गया था कि दुनिया में सबसे अधिक सैलरी किसमे मिलनी चाहिए। जब मानुषी ने इस सवाल का जवाब दिया तो हर कोई दंग रह गया। इस सवाल के जवाब से ये साफ हो गया था कि मानुषी खूबसूरत तो हैं ही लेकिन समझदार और भावुक भी हैं। मानुषी ने इस सवाल के जवाब में कहा था कि उनके मुताबिक सबसे ज्यादा सैलरी एक मां को मिलनी चाहिए क्योंकि वो अपने बच्चों के लिए हर बलिदान देती है वो भी बिना संकोच किए। इस सवाल के जवाब से पूरा पैनल इम्प्रेस हो गया था और उन्होने जीत का ताज पहना।

फिल्म के लिए आदित्य चोपड़ा ने किया प्रशिक्षित अब मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रहीं हैं। उन्हें पहली ही फिल्म ‘पृथ्वीराज’ यशराज बैनर के तले मिली और आदित्य चोपड़ा ने खुद मानुषी को प्रशिक्षित किया है। इस फिल्म में वह राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती दिखाई देंगी। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

LIVE TV