उत्तर कोरिया ने Covid संक्रमण को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। गुरूवार को उत्तर कोरिया में Covi-19 का पहले मामले की पुष्टि की गई है। कोरिया मीडिया के अनुसार कथित तौर पर कोरिया में पिछले दो वर्षों में कोविड का कोई भी मामला नहीं आया था। अब कोविड के पहला मामला आने पर देश में इस गंभीर आपातकालीन घटना करार दिया है।

केसीएनए समाचार एजेंसी के अनुसार रविवार को प्योंगयांग बुखार से पीड़ित लोगों से लिए गए सैंपल में वायरस का उन्नत रूप यानी Omicron Variant सामने आया है।
इस संकट को लेकर किंम जोंग उन समेत कई दिग्गज अधिकारियों ने पोलित ब्यूरो के बैठक के दौरान आपातकालीन वायरस नियंत्रण प्रणाली लागू करने की घोषणा की है। किम ने इस बैठक के दौरान कहा कि बेहद कम समय में इसे जड़ से खत्म करने की आवश्यकता है।
केसीएनए के अनुसार किम ने सख्त सीमा नियंत्रण और लॉकडाउन के उपायों को लागू करने के लिए कहा है। उन्होंने देस के नागरिकों से उम्मीद जताई है कि सभी शहरों और काउंटी को अपने क्षेत्रों से अवरुद्ध करके वायरस के प्रसार को रोके।
परमाणु संपन्न गरीब देश ने महामारी संक्रमण को रोकने के लिए 2020 के शुरूआत से ही कड़े कदम उठाते चला आ रहा है। इस नीति के वजह से व्यापार और अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है।
बता दें कि गुरूवार तक कोरोना के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई थी। WHO के आंकड़ों के अनुसार उत्तर कोरिया ने 2020 के आखिरी तक 13,259 कोविड-19 किए गए थे, जिनमें से सभी निगेटिव आई थी।