भाषा विश्वविद्यालय: युवाओं की समाज के विकास में भागीदारी को लेकर हुए चर्चा

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय एवं स्वप्न फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ‘युवाओं की समाज के विकास में भागीदारी” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्विद्यालय के कुलपति प्रो एन बी सिंह रहे। कुलपति महोदय ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को समाज की समस्याओं को समझने एवं समाज से जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

स्वप्न फाउंडेशन के सदस्य वेंकटेश अरोड़ा ने बनारस हिंदू विश्विद्यालय के छात्र के रूप में किये सामाजिक कार्यों के अनुभवों को साझा किया। फाउंडेशन की सदस्य डॉ अंशू श्रीवास्तव ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से समाज में हो रही आत्महत्याओं एवं मानसिक तनाव के विभिन्न कारणों पर विस्तार से चर्चा की एवं उनके निवारण के सुझाव भी दिये। जेंडर जस्टिस विषय पर बोलते हुए विशेष अतिथि रित्विक दास ने कहा कि “सामाजिक कार्य न केवल हमें एक दूसरे से जोड़ते हैं बल्कि समाज निर्माण का अवसर भी देते हैं”।

कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों ने संस्था के लिए कपड़े दान कर समाज के प्रति अपनी भागीदारी का निर्वाहन किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग की छात्रा आयुषी सक्सेना ने किया। डॉ रूचिता सुजय चौधरी ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

LIVE TV