
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएप यूजर्स के लिए अच्छी खबर है| मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप WhatsApp के रिएक्शन फीचर की टेस्टिंग चल रही थी और अब आखिरकार इस ऑप्शन का इंतजार खत्म हो गया है। नए अपडेट के आने के बाद व्हाट्सएप यूजर्स को भी फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम मैसेज की तरह किसी भी मैसेज पर इमोजी रिएक्शन देने की सुविधा मिल सकेगी|दरअसल यह फीचर टेलीग्राम, फेसबुक औऱ इंस्टाग्राम पर काफी पहले से मिल रहा था| जुकरबर्ग ने नए अपडेट की जानकारी फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है।

क्या है यह नया फीचर
अगर इस नए फीचर की बात करे तोह इसका नाम रिएक्शन फीचर है| इसमें यूजर्स किसी भी मैसेज पर इमोजी के जरिये अपने रिएक्शन को रियेक्ट कर सकता है| यूजर्स को टेक्स्ट टाइप करने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा| रिपोर्ट के मुताबिक शुरू में कंपनी ने 6 ही इमोजी का ऑप्शन दिया है. यानी आप अभी इन्हीं 6 इमोजी से रिएक्ट कर सकेंगे| हालांकि बाद में आपको कई और विकल्प मिलेंगे|
कौन-कौन से इमोजी का विकल्प
व्हाट्सएप के इमोजी रिएक्शन की पहली झलक बीटा वर्जन पर पिछले महीने देखने को मिली| इमोजी रिएक्शन फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.8.3 पर सबसे पहले देखा गया था। अब नए अपडेट के बाद से मौजूदा समय में वॉट्सएप पर इमोजी की बात करे तो इसमें 6 इमोजी है|

जिसमें लव, लाइक, स्माइल, थैंक्स, सरप्राइज, और सेड इमोजी का ऑप्शन कंपनी की और से दिया गया है, और रिएक्शन के लिए किसी का भी यूज कर सकते है| बता दें कि वॉट्सऐप इस फीचर की टेस्टिंग काफी लंबे समय से कर रहा था, लोगों को भी इसके लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार था|
कंपनी भविष्य में भी यूजर्स को कई और फीचर्स उपलब्ध कराएगी| इसे लेकर टेस्टिंग शुरू कर दी गई है| इसमें सबसे अहम फीचर है वॉट्सएप के जरिए 2 जीबी तक के फाइल को किसी को भेजना अब आसान हो गया है|