RCB vs CSK IPL 2022: बैंगलोर-चेन्नई के बीच मुकाबला आज, विराट धौनी होंगे आमने-सामने
( रितिक भारती )
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 49वें मैच में जब चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा तो सीएसके टीम की कमान रवींद्र जडेजा नहीं बल्कि टीम को चार खिताब जिता चुके महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी। बता दें कि 15वें सीजन में चेन्नई का सामना पहले भी बैंगलोर से हो चुका है। मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में सीएसके ने 23 रन से जीत हासिल की थी।
अंक तालिका पर अगर ध्यान दें तो इस वक्त बैंगलोर और चेन्नई दोनों ही टीम का हाल बुरा है। फाफ डु प्लेसिस की टीम 10 में से 5 मैच जीते है और वह छठे स्थान पर है। वहीं धौनी की कप्तानी वाली
आज 4 मई, बुधवार को होगा चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मैच। जो पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
दोनों टीमे इस प्रकार है
Royal Challengers Bangalore : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वानिडु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड 9 मैच खेलने के बाद तीन जीत ही दर्ज की है। 6 अंक के साथ टीम 9वें स्थान पर है।
Chennai Super Kings : रुतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना